लिपिक की मौत पर एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी, परिजनों नें एसडीएम को ठहराया मौत का जिम्मेदार!

अयोध्या। सोहावल तहसील में लिपिक के पद पर कार्यरत शिवम यादव की देर शाम दुर्घटना में मृत्यु हो गई मृत्यु की खबर पर मृतक के परिवार में कोहराम मच गया जिला अस्पताल मे डाक्टर्स की टीम द्वारा घायल शिवम को मृत घोषित किये जाने के बाद परिजनों नें अस्पताल के सामने मुख्यमार्ग को जाम कर एस डी एम अभिषेक सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे मौके पर सांसद अवधेश प्रसाद व पूर्व मंत्री तेज नरायन पांडेय पंहुचकर परिजनों को एस डी एम के खिलाफ कार्यवाई कराने का भरोसा दिलाया।

सांसद अवधेश प्रसाद नें कहा वह मंगलवार को मामले को सदन मे उठायेंगें और एसडीएम के खिलाफ कार्यवाई व गिरफ्तारी की मांग करेंगें।

मृतक के भाई हिमांशु यादव नें मीडिया को बताया एस डी एम सोहावल अभिषेक सिंह द्वारा उनके भाई के यादव होने की वजह बेइज्जत करने के उद्देश्य से तहसील परिसर मे बाल मुंडवा दिया गया था तब से वह अवसाद मे चल रहे थे और अवसाद के चलते ही उनकी सड़क दुर्घटना मे मृत्यु हुई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई