लिपिक की मौत पर एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी, परिजनों नें एसडीएम को ठहराया मौत का जिम्मेदार!

अयोध्या। सोहावल तहसील में लिपिक के पद पर कार्यरत शिवम यादव की देर शाम दुर्घटना में मृत्यु हो गई मृत्यु की खबर पर मृतक के परिवार में कोहराम मच गया जिला अस्पताल मे डाक्टर्स की टीम द्वारा घायल शिवम को मृत घोषित किये जाने के बाद परिजनों नें अस्पताल के सामने मुख्यमार्ग को जाम कर एस डी एम अभिषेक सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे मौके पर सांसद अवधेश प्रसाद व पूर्व मंत्री तेज नरायन पांडेय पंहुचकर परिजनों को एस डी एम के खिलाफ कार्यवाई कराने का भरोसा दिलाया।

सांसद अवधेश प्रसाद नें कहा वह मंगलवार को मामले को सदन मे उठायेंगें और एसडीएम के खिलाफ कार्यवाई व गिरफ्तारी की मांग करेंगें।

मृतक के भाई हिमांशु यादव नें मीडिया को बताया एस डी एम सोहावल अभिषेक सिंह द्वारा उनके भाई के यादव होने की वजह बेइज्जत करने के उद्देश्य से तहसील परिसर मे बाल मुंडवा दिया गया था तब से वह अवसाद मे चल रहे थे और अवसाद के चलते ही उनकी सड़क दुर्घटना मे मृत्यु हुई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…