इंडिगो फ्लाइट में थप्पड़ कांड! यात्री को आया था पैनिक अटैक तो दूसरे ने जड़ दिए थप्पड़

Indigo Flight Slapped : मुंबई से कोलकाता जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 138 में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। शुक्रवार को इंडिगो फ्लाइट में एक यात्री को पैनिक अटैक आने पर दूसरे यात्री ने उसे थप्पड़ मार दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि जब फ्लाइट अटेंडेंट पैनिक अटैक से जूझ रहे यात्री की मदद कर रहे थे, तभी एक अन्य यात्री ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। इस पर फ्लाइट अटेंडेंट और अन्य यात्रियों ने विरोध जताया। थप्पड़ मारने वाले यात्री ने कहा कि उसकी वजह से सभी को परेशानी हो रही है, जबकि दूसरे यात्रियों ने इस व्यवहार को गलत बताया। एक यात्री ने क्रू से पैनिक अटैक से पीड़ित व्यक्ति के लिए पानी लाने का अनुरोध भी किया।

इस पर फ्लाइट अटेंडेंट ने कहा, “सर, कृपया ऐसा न करें।”

वीडियो रिकॉर्ड कर रहे व्यक्ति ने भी विरोध करते हुए कहा, “तुमने उसे क्यों मारा?”

इस पर थप्पड़ मारने वाले शख्स ने जवाब दिया, “उसकी वजह से हमें समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।”

विमान में बैठे एक अन्य पैसेंजर ने कहा, “हां, हम सभी समस्याओं का सामना कर रहे हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप उसे मारेंगे।”

शख्स ने फिर क्रू से उस व्यक्ति के लिए पानी लाने को कहा। वो बोले, “उसे पैनिक अटैक आया है. कृपया उसके लिए पानी ले आएं।”

इंडिगो एयरलाइंस ने इस घटना की पुष्टि करते हुए एक बयान जारी किया है। एयरलाइन ने कहा कि यह अनियंत्रित व्यवहार अस्वीकार्य है और उन्होंने आरोपी यात्री को सुरक्षा एजेंसियों के हवाले कर दिया है। इंडिगो ने यह भी बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है और यात्रियों की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

यह भी पढ़े : रूस से तेल नहीं खरीदने की खबर पर डोनाल्ड ट्रंप ने की भारत की तारीफ, कहा- ‘ये बेहतर कदम है’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल