हिमाचल में आसमानी कहर! शिमला में बादल फटा, चारों तरफ पानी ने मचाई तबाही, देखें Video

हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में शनिवार को जमकर हुई मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचा दी है। शिमला के रामपुर के पास स्थित जगातखाना क्षेत्र में अचानक बादल फटा, जिससे कई वाहन पानी के सैलाब में बह गए। अब लोग घरों में रहने के लिए बाध्य हो गए हैं। कई इलाकों में तो लोगों के घरों में भी पानी भर गया है।

शाम 6 बजे के करीब हुई इस प्राकृतिक आपदा के कारण भारी मात्रा में मलबा गिरा, जिससे कई गाड़ियां बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, लगभग 10 वाहनों के बहने की संभावना जताई जा रही है। घटना के चलते सड़क पर यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है और बचाव कार्य जारी है।

स्थानीय लोगों और प्रशासन की ओर से तुरंत राहत और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। मौके पर पुलिस बल मौजूद है और प्रभावित क्षेत्र में बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है। पर्यटकों से होटल में ही रहने और बाहर न निकलने की अपील की गई है।

इसके साथ ही, नदी किनारे रह रहे लोगों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है। बहकर आई गाड़ियां सतलुज नदी के किनारे पहुंच गई हैं, जिससे नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया है। प्रशासन ने नदी किनारे रहने वालों को तुरंत अलर्ट कर दिया है और जरूरी सावधानियों बरतने की सलाह दी है।

यह भी पढ़े : फतेहपुर : ग्रह प्रवेश में वृद्ध ने 7 वर्षीय बच्ची से की दरिंदगी, आरोपी गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु