झांसी में आसमानी कहर : शादी के महज़ 10 दिन बाद युवक की बिजली गिरने से मौत, देखकर बेहोश हुई मां

झांसी। मोंठ थाना क्षेत्र के ग्राम जौंरा में शुक्रवार की दोपहर एक हंसता-खेलता परिवार पल भर में उजड़ गया। गांव के 23 वर्षीय अभिषेक श्रीवास पुत्र बाल किशोर की खेत में बकरियां चराते वक्त आसमानी बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। इस हृदयविदारक हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। अभिषेक की मां बेटे की मौत की खबर सुनते ही बेसुध होकर गिर पड़ीं। वहीं, उसकी नवविवाहिता पत्नी पूनम, जो अभी ससुराल आई भी ठीक से नहीं थी, वह भी इस हादसे की खबर पाकर बदहवास हो गई।

दोपहर में मौसम ने बदला रुख और टूटा कहर

शुक्रवार की दोपहर अभिषेक अपने गांव के बाहर खेतों में बकरियां चराने गया था। इसी दौरान मौसम अचानक बदला, तेज हवाएं चलने लगीं और रिमझिम बारिश शुरू हो गई। आसमान में गड़गड़ाहट के साथ बिजली चमक रही थी। अभिषेक बकरियों को समेट ही रहा था कि तभी एक तेज आवाज के साथ आसमान से बिजली सीधे उसके ऊपर गिर पड़ी। बिजली गिरने से अभिषेक बुरी तरह झुलस गया।

परिजनों ने दौड़ाई एंबुलेंस, लेकिन बचाई न जा सकी जान

ग्रामीणों ने जब अभिषेक को खेत में पड़ा देखा तो तत्काल इसकी सूचना परिजनों को दी। परिजन आनन-फानन में 108 एंबुलेंस को बुलाकर उसे मोंठ सीएचसी के ट्रामा सेंटर ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अभिषेक की मौत की खबर जैसे ही गांव और परिवार में पहुंची, कोहराम मच गया। मां बेसुध होकर गिर पड़ीं और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।

शादी के 10 दिन बाद उजड़ गया सुहाग

अभिषेक के छोटे भाई निरंजन ने बताया कि 29 अप्रैल को ही अभिषेक की शादी धूमधाम से हुई थी। पूरा परिवार खुशी में डूबा हुआ था। परिजनों और रिश्तेदारों ने मिलकर नई दुल्हन का स्वागत किया था। शुक्रवार को अभिषेक के पिता और परिजन उसकी पत्नी को मायके ग्राम भतरवार डबरा छोड़ने गए हुए थे। इसी बीच यह दिल दहला देने वाली घटना हो गई।

गरौठा विधायक व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे

घटना की सूचना मिलते ही गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत, एसडीएम प्रदीप कुमार सिंह, कोतवाल अखिलेश द्विवेदी तथा उपनिरीक्षक अवधेश कुमार मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना कर परिजनों को ढांढस बंधाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेज दिया।

10 बीघा जमीन और छोटी सी दुकान से चलता था परिवार

अभिषेक के परिवार के पास करीब 10 बीघा जमीन है। वह खुद मेहनत-मजदूरी करता था और गांव में छोटी सी दुकान भी चलाता था। इसी से परिवार का गुजर-बसर होता था। उसकी असमय मौत से परिवार की आर्थिक रीढ़ भी टूट गई है।

गांव में पसरा मातम, हर आंख नम

अभिषेक की मौत की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। हर कोई स्तब्ध और दुखी है। जिसने भी सुना, उसकी आंखें नम हो गईं। अभी घर में नई दुल्हन के आने की खुशियां भी पूरी नहीं हुई थीं कि मातम का साया छा गया।

सरकारी मदद का आश्वासन

गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत ने कहा- “ग्राम जौंरा में बिजली गिरने से एक युवक की मौत हुई, जो भी सरकारी सहायता होगी उसे मुहैया कराई जाएगी।”

एसडीएम प्रदीप कुमार सिंह ने बताया- “युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मृत्यु के कारण सामने आएंगे। इसके बाद परिवार को उचित सहायता प्रदान की जाएगी।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें