
शिमला : जिला शिमला के रोहडू उपमंडल के तहत चिडग़ांव थाना क्षेत्र में रोहल के जंगल से एक अज्ञात नर कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि ब्यांसू जंगल, रोहल में एक कंकाल पड़ा हुआ दिखा है। इस पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आसपास के स्थान का निरीक्षण किया।
तस्दीक के दौरान पाया गया कि यह कंकाल एक पुरुष का प्रतीत होता है। शव पर मिले कपड़ों से भी यह अंदेशा मजबूत हुआ कि कंकाल किसी पुरुष का है। पुलिस ने मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों से पूछताछ की, लेकिन किसी ने भी इलाके से किसी व्यक्ति के गुमशुदा होने की जानकारी नहीं दी। ऐसे में कंकाल की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है।
पुलिस ने कंकाल के अवशेषों को कब्जे में लेकर आगे की जांच के लिए आवश्यक प्रक्रिया शुरू कर दी है। कंकाल को पोस्टमार्टम तथा पहचान संबंधी जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों और अन्य तथ्यों का पता चल पाएगा। पुलिस पहचान को लेकर आसपास के क्षेत्रों में भी जानकारी जुटा रही है तथा मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि जांच शुरू कर दी गई है और सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है।














