पीपीपी माडल पर विकसित होंगे प्रदेश के छह बस अड्डे

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के 06 बस स्टेशन पुराना बस स्टेशन गाजियाबाद, गोमती नगर लखनऊ, अयोध्या धाम, सिविल लाईन प्रयागराज, अमौसी लखनऊ एवं कौशाम्बी गाजियाबाद को पीपीपी मॉडल पर विकसित किया जायेगा। इस कार्य से परिवहन सेवाओं के अत्यधिक विकसित होने की संभावना परिवहन निगम द्वारा जताई जा रही है।


उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम एवं ओमेक्स लिमिटेड का नया ब्रांड बीटूगेदर के मध्य आपसी सहमति के आधार पर बस स्टेशन को पीपीपी मॉडल पर विकसित किया जायेगा। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने प्रस्तावित परियोजना के अन्तर्गत कम्पनी के सिविल लाईन बस स्टेशन प्रयागराज पर साइट ऑफिस का शुभारंभ भी कर दिया गया है।

प्रदेश में इन बस अड्डों के बन जाने से यात्रियों को आधुनिक, सुरक्षित और सुविधाजनक बस टर्मिनल उपलब्ध हो सकेंगे। ओमेक्स लिमिटेड के प्रेसीडेंट सुनील कुमार सोलंकी के अनुसार हमारे लिए गर्व का विषय है कि हम सिविल लाइन बस स्टेशन जैसे महत्वपूर्ण स्थान पर अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त परियोजना विकसित कर रहे हैं। हमारी प्राथमिकता है कि जनता को समय पर गुणवत्तापूर्ण सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँ और यह परियोजना क्षेत्र के आर्थिक एवं सामाजिक विकास में योगदान दे।

ये भी पढ़ें: सीतपुर : यूरिया नहीं मिलने पर किसानों ने बम्बेरा सोसाइटी पर धरना शुरू किया

हरदोई : बाइक-ट्रैक्टर टक्कर में पिता-पुत्री की मौत, युवक गंभीर रूप से घायल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें