
Sitaur: मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में अन्य पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान के संबंध में जनपद स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न हुयी।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी निर्देश दिए की शादी अनुदान योजना के लंबित आवेदनों का समय से सत्यापन कर पात्रों को लाभान्वित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि यह भी सत्यापित किया जाए कि आवेदक द्वारा सामूहिक विवाह अथवा श्रम विभाग द्वारा संचालित शादी अनुदान योजना सहित किसी भी अन्य योजना का लाभ नहीं लिया गया है। मुख्य विकास अधिकारी निर्देश दिए की शादी की तिथि, निवास आदि के सत्यापन के साथ पात्रता की शर्तों का भी सत्यापन सुनिश्चित कराया जाए।
बैठक के दौरान जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रवि शंकर गिरी ने एजेंडा प्रस्तुत करते हुए समिति के सदस्यों को पात्रता के शर्तों से भी अवगत कराया। उन्होंने बताया कि आवेदक की आय शहरी क्षेत्र तथा ग्रामीण क्षेत्र हेतु रू.एक लाख प्रतिवर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिये। वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन तथा समाजवादी पेंशन पाने वाले आवेदकों को आय प्रमाण-पत्र की आवश्यकता नहीं होगी।
विवाह हेतु किये गये आवेदन में पुत्री की आयु शादी की तिथि को 18 वर्ष या इससे अधिक होनी अनिवार्य है। पति की मृत्यु के उपरान्त निराश्रित महिला अथवा दिव्यांगजन आवेदक को वरीयता प्रदान की जायेगी। एक परिवार से अधिकतम 02 पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान अनुमन्य होगा। बैठक के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रिया पटेल से संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें:
मॉस्को एयरपोर्ट पर ड्रोन अटैक, भारतीय सांसदों का डेलिगेशन का विमान हवा में लगाता रहा चक्कर
https://bhaskardigital.com/drone-attack-moscow-airport-indian-mp-delegation-plane/
यदि आप हमारा पानी रोकेंगे, तो हम आपकी सांस रोक देंगे…पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता ने हाफिज सईद की भाषा बोली
https://bhaskardigital.com/if-you-stop-our-water-we-will-stop-your-breath-pakistan-army-spokesperson-spoke-in-the-language-of-hafiz-saeed/
Today Gold Rate : सर्राफा बाजार में चमका सोना, चांदी में मामूली गिरावट
https://bhaskardigital.com/today-gold-rate-gold-shines-in-bullion-market-slight-decline-in-silver/