सितारगंज: बच्चों ने सीखीं गणित और आर्ट की बारीकियां

सितारगंज। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सितारगंज में चल रहे ग्रीष्मकालीन शिविर के प्रथम चरण के समापन सत्र के अवसर पर अजय सिंह क्वीरा पूर्व आचार्य एवं राजकीय शिक्षक ने गणित का व्यवहारिक जीवन में महत्त्व बताया। भैया बहिनों में भावना ने अटल लैब, प्रिया छाबड़ा ने गणित पर, अंजली ने हिंदी, दीपांशु ने गणित, अजय कुशवाह ने आर्ट एवं क्राफ्ट पर अपने अनुभव साझा किए।

प्रधानाचार्य ने वर्तमान समय में सिखाए गए आम का पन्ना, लंबाई अनुसार शारीरिक वजन को घटाने-बढ़ाने, मौसमी फल तथा हरी सब्जियों का सेवन करने, कंप्यूटर में एनीमेशन सिखाने के पीछे इस शिविर के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि इसके अगले चरण भी समय-समय पर चलते रहेंगे। यह शिविर पूर्णतया शून्य बजट आधारित रहा। इस शिविर में अन्य विद्यालयों के भैया बहनों ने भी प्रतिभाग किया। डॉ. लोकेश ने शिविर की रिपोर्ट प्रस्तुत की।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक राजकुमार ने कहा कि अगले चरण में अति आवश्यक विषयों को समय की आवश्यकता और भैया बहनों की रुचि के अनुसार वृहत स्तर  पर सम्मिलित किया जाएगा। इस दौरान कोषाध्यक्ष नवीन गोयल व विद्यालय के आचार्य अरविंद शर्मा, ओंकार शर्मा, हेमराज राणा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सुनील पाठक ने किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें