
सितारगंज। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा जी की धर्मपत्नी श्रीमती सुमेधा बहुगुणा ने श्री कृष्ण प्रणामी महाराजा अग्रसेन गौशाला ट्रस्ट का भ्रमण किया। इस दौरान मातृशक्ति ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
सुमेधा बहुगुणा ने गौशाला के कार्यकलापों की जानकारी ली। साथ ही गौशाला को व्यवस्थित तरीके से चलाये जाने की सराहना की। सुमेधा व उनकी पुत्री के आगमन पर गौशाला मातृशक्ति ने उनका स्वागत कर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील गर्ग, महामंत्री राजेश जिंदल, कोषाध्यक्ष संदीप बंसल, नानकमत्ता राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय गोयल, रेणु गर्ग, शालू बंसल, रीता जिंदल, आकांक्षा गोयल, ममता गर्ग, शीतल सिंघल, सुरेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।