सितारगंज : 30 छात्रों को देश की नामी कंपनियों में कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से जॉब मिली

सितारगंज : एमएसएमई टेक्नोलॉजी सेंटर में पहले बैच के पासआउट सभी 30 छात्रों को देश की नामी कंपनियों में कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से जॉब मिली है। मंगलवार को पहले बैच के सभी छात्रों ने तीन माह का सर्टिफिकेट कोर्स पूरा किया। इस कोर्स को बालाजी एक्शन विडवेल कंपनी ने सीएसआर मद से आयोजित कराया। सेंटर में 30 छात्रों के बैच के रहने, खाने और अध्ययन का सारा खर्च बालाजी एक्शन कंपनी की ओर से सीएसआर फंड से किया गया।

एमएसएमई सेंटर हेड गोपाल बेलुकर ने बताया कि पहले बैच में कक्षा आठ पास छात्रों को प्रशिक्षण के लिए चुना गया। इसमें छात्रों को पैनल इंडस्ट्रीज की एडवांस टेक्नोलॉजी, आधुनिक उपकरणों की ट्रेनिंग, सेफ्टी और फिनिशिंग के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।

बालाजी एक्शन कंपनी टेसा के चेयरमैन एन.के. अग्रवाल, एम.डी. अजय अग्रवाल व विवेक जैन, प्रेसीडेंट ए.के. सिंह, वी.पी. मुकेश गुप्ता, अभदेश जैन और सीएसआर हेड अभिषेक जैन ने सेंटर के पहले दीक्षांत समारोह में कहा कि कंपनी का उद्देश्य कम शिक्षित युवाओं को तकनीकी रोजगार से जोड़ना है। छात्रों को फर्नीचर इंडस्ट्री से संबंधित ट्रेनिंग दी गई।

मंगलवार को आयोजित कैंपस प्लेसमेंट में नीलकमल, इम्प्रेशन फर्नीचर्स, दहिया ट्रेडर्स, वुड फिलप टिंबर जैसी नामी कंपनियाँ पहुंचीं। उन्होंने प्रशिक्षित युवाओं का साक्षात्कार लेकर उनका चयन किया। इस दौरान के. पांडे, ऋषभ जैन, उमेश त्यागी, डॉ. जितेंद्र, इशु आस्थाना मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:

महराजगंज : काम के दौरान करंट लगने से बिजली कर्मचारी की मौत, एक घंटे तक सड़क किया जाम
https://bhaskardigital.com/electricity-worker-died-due-to-electric-shock/

बिहार की अनोखी पहल: गया में गीर गायों की बन रही कुंडली, नामकरण में झलकता है गौ विज्ञान और पौराणिक आस्था
https://bhaskardigital.com/bihar-kundali-of-gir-cows-is-being-made-in/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बाइक पर खड़े होकर किया खतरनाक स्टंट 2006 ब्लास्ट केस में बेकसूर थे मुस्लिम – अबू आजमी फतेहपुर : नशे में धुत दारोगा ने दिखाए तेवर DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप