Sitapur : फांसी पर लटका मिला युवक, सुसाइड नोट ने खोला ब्लैकमेलिंग का राज

Sitapur : सीतापुर शहर के कोतवाली इलाके में सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब रोडवेज के पास एक मकान के अंदर मोहम्मद सलीम का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण, सूचना पर पहुंची पुलिस को दरवाजा तोड़ना पड़ा। शुरुआत में मामला आत्महत्या का लग रहा था, लेकिन मृतक की जेब से मिले सुसाइड नोट ने इस मौत को एक खौफनाक साजिश और ब्लैकमेलिंग के गंभीर आरोपों की ओर मोड़ दिया।

सुसाइड नोट में गायत्री देवी पर गंभीर आरोप

पुलिस ने मृतक की पहचान 42 वर्षीय मोहम्मद सलीम के रूप में की। तलाशी के दौरान बरामद सुसाइड नोट में सलीम ने स्पष्ट रूप से एक महिला को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है। सलीम ने नोट में उस महिला पर गंभीर रूप से ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया, जिससे तंग आकर उसने अपनी जान दे दी।

लिव-इन रिलेशनशिप का चौंकाने वाला खुलासा

पुलिस की प्रारंभिक जांच में इस मौत के पीछे एक जटिल व्यक्तिगत संबंध सामने आया है। पुलिस के अनुसार मृतक सलीम और आरोपी महिला के बीच काफी समय से गहरे ताल्लुकात थे। दोनों कुछ समय पहले तक लिव-इन रिलेशनशिप में भी रह चुके थे। चौंकाने वाली बात यह है कि जिस मकान में सलीम ने फांसी लगाई, वह कमरा भी महिला का ही किराए का बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि इसी रिश्ते के चलते सलीम अपने परिवार से अलग रह रहा था।

आरोपी महिला फरार, पुलिस का सख्त एक्शन

सीओ सिटी विनायक भोसले ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि घटना के समय आरोपी महिला मौके पर मौजूद नहीं थी। जानकारी मिली है कि वह तीन दिन पहले ही सिधौली में अपनी बड़ी बेटी के घर गई हुई थी। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा और वीडियोग्राफी के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। सुसाइड नोट को कब्जे में ले लिया गया है और मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी गई है।

सीओ सिटी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सुसाइड नोट में लगाए गए आरोपों के आधार पर आरोपी महिला के विरुद्ध आगे सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें