Sitapur : संदना में सड़क हादसे में युवक की मौत

  • एक किशोर गंभीर घायल, कार ने मारी टक्कर

Gondlamau, Sitapur : संदना थाना क्षेत्र में बीती रात हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना में एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना 18 जनवरी 2026 की रात लगभग 9:30 बजे हुई। संदना थाना क्षेत्र के ग्राम नसीराबाद निवासी मुन्नू पुत्र छेद्दू ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि पड़ोसी गांव नहोइया निवासी संतोष पुत्र चंद्रिका अपनी खराब मोटरसाइकिल को इस्माइलगंज की ओर खींचकर ले जा रहे थे। उन्होंने मुन्नू से मोटरसाइकिल को गांव तक पहुंचाने में मदद मांगी।

मुन्नू ने अपने 18 वर्षीय पुत्र अभिनंदन और 10 वर्षीय भतीजे पिंकू को संतोष के साथ मोटरसाइकिल में धक्का लगाने के लिए भेजा। जब तीनों करपन चौराहे के पास पहुंचे, तभी सिधौली की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार (एक्सयू.बी) संख्या DL 8CAX 3991 ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि अभिनंदन और पिंकू सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल 108 एम्बुलेंस की मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधौली पहुंचाया।

अभिनंदन की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल सीतापुर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पिंकू का उपचार अभी भी जारी है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष संदना अरविंद कुमार कटिया ने बताया कि अभी तक उन्हें तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें