
Imalia Sultanpur, Sitapur : इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के चांदुपुर में मंगलवार को एक युवक द्वारा अवैध असलहा लहराने का वीडियो तेजी से वायरल हुआ। जिस पर इमलिया सुल्तानपुर पुलिस ने त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के चांदुपुर गांव निवासी काली प्रसाद पुत्र हेतराम ने तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि गांव के ही सुनील कुमार उर्फ पिंटू पुत्र कृपाशंकर ने हुए मामूली विवाद के दौरान अवैध असलहा लहराते हुए काली प्रसाद के घर पहुंचकर धमकाया। इसी दौरान किसी ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जो पूरे दिन चर्चा का विषय बना रहा।
काली प्रसाद द्वारा इस संबंध में थाने पर लिखित तहरीर भी दी गई थी। वायरल वीडियो में स्पष्ट दिख रहा था कि युवक एक हाथ में असलहा पकड़े गाली-गलौज कर रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।














