सीतापुर : झील के ड्रेन में डूबकर युवक की संदिग्ध मौत, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

तालगांव, सीतापुर। तालगांव कोतवाली क्षेत्र के कस्बा तालगांव मे स्थित तालाब (झील) से निकली ड्रेन मे एक 40 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में डूब कर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है। उधर फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए।

दरअसल तालगांव स्थित तालाब (झील) में समिति द्वारा मछली पालन का कार्य किया जाता है। बीती मंगलवार रात मृतक लल्लन पुत्र नारायण निवासी कस्बा तालगांव तालाब की रखवाली कर रहा था। सुबह खेत गए ग्रामीणों ने युवक का शव ड्रेन में देखा जिसकी सूचना पुलिस को दी।

ग्रामीणों के मुताबिक तालाब (झील) की रखवाली के लिए समिति द्वारा आधा दर्जन से अधिक लोगों को तालाब में पल रही मछलियों की रखवाली के लिए मजदूरी पर रखा है। उसी मे से मृतक युवक लल्लन भी था। मृतक युवक मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था।

परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी दीपक कुमार राय ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : Victory Day Parade : शी चिनफिंग ने दी दुनिया को अमन या जंग चुनने की चेतावनी, ट्रंप के लिए कहा- ‘हम धौंस जमाने वालों से नहीं डरते’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें