सीतापुर: ऑटो व बाइक की टक्कर में नवयुवक की मौत, दो घायल

लहरपुर तंबौर मुख्य मार्ग पर सुल्तानापुर के पास हुआ हादसा

तंबौर-सीतापुर। जनपद के थाना तंबौर क्षेत्र में ऑटो व बाइक की जोरदार टक्कर से एक नवयुवक की मौत हो गयी व एक युवक सहित एक महिला गम्भीर रूप से घायल हो गयी। जिनका उपचार सीएचसी पर किया जा रहा है। लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के महजदिया निवासी वसीम पुत्र अनीस उर्फ गुड्डू उम्र बीस वर्ष अपने दोस्त असीर पुत्र उस्मान उम्र बीस वर्ष पता उपरोक्त के साथ बाइक से दोपहर करीब बारह बजे घर से तंबौर थाना क्षेत्र के रतनगंज अपने बड़े भाई की ससुराल अपनी भाभी को लेना जा रहा था। तभी लहरपुर तंबौर मुख्य मार्ग पर सुल्तानापुर के पास तंबौर की तरफ आ रहे ऑटो रिक्शा से आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गयी।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक चालक वसीम की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। बाइक पर सवार असीर के चेहरे पर हल्की चोटें आ गयी व ऑटो पर बैठी महिला विद्यावती पत्नी शिवनारायण उम्र 65 वर्ष निवासी भरखापुरवा थाना रामपुर मथुरा के सिर में गम्भीर चोटें आ गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक सहित घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों द्वारा घायलों का इलाज किया गया। घटना की सूचना पर परिजनों व रिश्तेदारों का जमावड़ा सीएचसी पर लग गया। खबर लिखे जाने तक परिजनों ने कोई तहरीर नही दी थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें