Sitapur : योगी सरकार ने विकास क्षेत्र में स्थापित किए नए आयाम

  • शिक्षकों, स्नातक मतदाताओं व छात्रों का हुआ सम्मान समारोह

Laharpur, Sitapur : स्थानीय तहसील क्षेत्र के गांजरी क्षेत्र के प्रवेश द्वार कहे जाने वाले लालपुर बाजार स्थित ओम कमल पब्लिक इंटर कॉलेज परिसर में शिक्षक गणों, स्नातक मतदाताओं व छात्रों का सम्मान समारोह विद्यालय प्रबंधक ओमप्रकाश मिश्रा द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षक एमएलसी उमेश द्विवेदी और स्नातक क्षेत्र के एमएलसी इंजीनियर अवनीश कुमार पटेल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्चन से किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी ने कहा कि योगी सरकार ने जहां विकास के प्रत्येक क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए हैं, वहीं हाल ही में शिक्षकों के हित में कैशलेस आयुष्मान योजना का शुभारंभ किया गया है। इसका लाभ सरकारी शिक्षकों, शिक्षामित्रों, वित्तविहीन शिक्षकों और विद्यालय में कार्यरत रसोइयों को आयुष्मान कार्ड की तरह मिलेगा।

स्नातक क्षेत्र के एमएलसी इंजीनियर अवनीश कुमार पटेल ने कहा कि अभी यह तो शुरुआत है। आने वाले समय में शिक्षित व्यक्तियों के लिए बेहतर रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे और शिक्षकों के हित के लिए कई अन्य कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जाएंगी।

भाजपा जिला अध्यक्ष ने इस सम्मान समारोह को आगामी स्नातक क्षेत्र और शिक्षक विधायक चुनाव की तैयारी के तहत शुभारंभ बताते हुए दोनों जनप्रतिनिधियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सीतापुर जनपद में पिछले चुनाव में उन्होंने अपना विशेष योगदान दिया था, इस बार के चुनाव में भी जीत के नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे।

कार्यक्रम में वर्तमान विधायक सुनील वर्मा, भाजपा पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष रामजीवन जायसवाल, स्नातक चुनाव के जिला संयोजक व जिला महामंत्री रोहित सिंह, शिक्षक एमएलसी चुनाव के जिला संयोजक व भाजपा जिला उपाध्यक्ष नैमिष रत्न तिवारी, भाजपा जिला महामंत्री विश्राम सागर राठौर, वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्र पुरी, शिक्षक एमएलसी चुनाव के जिला सहसंयोजक पंकज पांडे ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर लहरपुर विधानसभा क्षेत्र के 42 विद्यालयों के 50 वरिष्ठ शिक्षकों, संस्था प्रबंधकों और मेधावी छात्र-छात्राओं को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला मंत्री उदित बाजपेई, नगर पालिका परिषद के चेयरमैन हाजी जावेद अहमद, पूर्व ब्लाक प्रमुख परमेश्वर भार्गव, प्रधानाचार्य दिव्या कृष्णा मिश्रा, नवल किशोर मिश्रा, अवधेश कुमार अवस्थी, प्रमोद कुमार मिश्रा, प्रताप नारायण तिवारी, हरीश रस्तोगी, गोलू भैया, सुधाकर मिश्रा, सर्वेश तिवारी, शुभम श्रीवास्तव, प्रबंधक जुबेर अहमद, विभिन्न संस्थाओं के प्रधानाचार्य, प्रबंधक, शिक्षक, भाजपा के मंडल अध्यक्ष, पदाधिकारी, कार्यकर्ता, छात्र-छात्राएं और क्षेत्र के कई ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद हसीन अंसारी ने किया और अंत में आभार प्रदर्शन ओम कमल पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रबंधक ओमप्रकाश मिश्रा ने किया।

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री आवास के पास युवक ने जहरीला पदार्थ खाया

Lakhimpur : सहकारी गन्ना विकास समिति अरनीखाना की अरबों की संपत्ति पर संकट

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें