
सीतापुर। बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जन्मदिन के उपलक्ष्य पर भाजपा ने बाबा साहब भीमराव रामजी अम्बेडकर सम्मान अभियान के तहत भूमिजा सभागार में पार्टी कार्यकर्ताओं की कार्यशाला आयोजित की। जिसके मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय मंत्री कौशल किशोर, प्रदेश महामंत्री संजय राय रहे। कार्यशाला में पार्टी के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा केन्द्र व प्रदेश सरकार दलितो के उत्थान के लिए लगातार कार्य कर रही है।
दलितो के सम्मान के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। पार्टी के कार्यों को दलित समाज तक पहुंचाने का कार्य कार्यकर्ता करेगें। इस दौरान प्रदेश महामंत्री संजय राय ने कहा कि पार्टी के सभी जनप्रतिनिधि व पूर्व जनप्रतिनिधि दलित समाज के लोगों से मुलाकात कर पार्टी द्वारा दलित समाज के लिए चलाई जा रही योजनाएं व नीतियों से जागरुक करेगें।
उन्होने कहा कि दलित समाज का उत्थान के लिए पार्टी ने जो कार्य किए है उनसे अवगत कराया जाएगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने कहा कि सभी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गांव गांव जाकर अभियान को सफल बनाएगें।
इस मौके पर विधायक ज्ञान तिवारी, रामकृष्ण भार्गव, पूर्व एमएलएसी राकेश सिंह सहित अन्य पार्टी पदाधिकारियों ने आए हुए कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। इस मौके पर चेयरमैन नपाप सीतापुर प्रतिनिधि नमीन्द्र अवस्थी, खैराबाद प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता बबलू, जिला उपाध्यक्ष नैमिषरत्न तिवारी, समस्त ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य सहित मडंल अध्यख व पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।