सीतापुर : बोरे में मिला महिला का शव, शरीर पर गहरे घाव के निशान

रामपुर मथुरा, सीतापुर। रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के सेथराम गांव के पास एक बोरे में महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। महिला के शव पर गहरे घाव थे, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी हुई है।

रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह सेथराम गांव के पास चकरोड किनारे एक बोरा पड़ा मिला। खेतों की ओर जा रहे ग्रामीणों ने जब बोरे के पास कुछ कुत्तों को मंडराते देखा तो उन्हें शक हुआ। पास जाकर देखा तो अंदर से बदबू आ रही थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बोरा खोला तो अंदर 55 वर्षीय महिला का शव मिला, जिसके गर्दन और शरीर पर कई घाव थे।

घटना की जानकारी मिलते ही महमूदाबाद क्षेत्राधिकारी वेद प्रकाश श्रीवास्तव और रामपुर मथुरा थानाध्यक्ष कृष्ण नंदन तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव की पहचान करने का प्रयास किया, लेकिन महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

घटनास्थल पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि महिला की गर्दन पर गहरे घाव हैं, जो किसी चोट या वार के निशान हो सकते हैं। हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाल रही है और पहचान के लिए ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है। हाल फिलहाल पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं शव को बाहर से लाकर यहां फेंका तो नहीं गया। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई