प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने कराई थी पति की हत्या, एक लाख की दी थी सुपारी, 3 गिरफ्तार

सीतापुर। जिले के थाना मानपुर में हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है, जिसमें पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर एक लाख रुपये सुपारी देकर अपने पति की हत्या कराई थी।

थाना मानपुर पुलिस टीम द्वारा संकलित साक्ष्यों के आधार पर संलिप्त अभियुक्तों में बादशाह आलम, पुत्र मो. अमीन, निवासी ग्राम नसीरपुर देवकलिया, थाना मानपुर, जनपद सीतापुर; मोहित वर्मा, पुत्र शिवसागर वर्मा, निवासी ग्राम नसीरपुर देवकलिया, थाना मानपुर, जनपद सीतापुर; और नेहा वर्मा, पत्नी स्व. संजय वर्मा, निवासी ग्राम नसीरपुर देवकलिया, थाना मानपुर, जनपद सीतापुर को गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि मृतक संजय वर्मा की पत्नी नेहा के संबंध गांव के बादशाह आलम के साथ काफी समय से थे, जिसका पति संजय वर्मा विरोध करता था। पत्नी नेहा व प्रेमी बादशाह आलम ने अपने साथी मोहित वर्मा और रवि को एक लाख रुपये का लालच देकर संजय वर्मा की हत्या करवा दी। घटना को अंजाम 26.02.2025 को दिया गया, जब मृतक के गले को चाकू से काटकर उसकी हत्या कर दी गई और शव को शारदा नहर में बिसवां के पास पुरैनी पुल के निकट फेंक दिया। ताकि गांव में किसी को इस घटना का शक न हो। इसके बाद, मृतक की पत्नी नेहा वर्मा ने 27.02.2025 को थाना मानपुर में अपने पति के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

जब 03.03.2025 को जनपद बाराबंकी के थाना बड्डूपुर क्षेत्र में शारदा नहर से मृतक का शव मिला, तो मृतक के भाई सोनेलाल ने शव की शिनाख्त अपने भाई के रूप में की, और शव के गले पर गंभीर चोट के निशान थे। विवेचना के दौरान यह प्रकाश में आया कि मृतक की पत्नी नेहा वर्मा के द्वारा अपने प्रेमी साथी बादशाह आलम के साथ मिलकर गाँव के मोहित व उसके साथी रवी को एक लाख रुपये का लालच देकर संजय वर्मा की हत्या कराई गयी। अभियुक्तों की निशानदेही पर एक अदद चाकू आलाकत्ल व. मोटरसाईकिल टीवीएस राईडर नं0 यूपी 71 बीई 8340 बरामद हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई