
- अध्यक्ष, ईओ व सभासद एक दूसरे पर लगा रहे आरोप प्रत्यारोप
तंबौर-सीतापुर। आदर्श नगर पंचायत तंबौर अहमदाबाद में चेयरमैन, अधिशाषी अधिकारी व सभासदों के एक गुट के मध्य आपसी मतभेदों के कारण कस्बे में विकास का पहिया थम सा गया है। जिसका खामियाजा कस्बे की भोलीभाली जनता को उठाना पड़ रहा है।
लगभग एक वर्ष से इन लोगों की आपसी खींचतान के चलते कस्बे में विकास कार्य कराने को लेकर कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव अधर में अटके हुए है। इसी क्रम में सभासदों के एक गुट ने बीते सोमवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से चेयरमैन व उनके पति व पुत्र की जांच की मांग की है। वही पूर्व में चेयरमैन तैयबुन निशां द्वारा भी अधिशाषी अधिकारी प्रदीप कुमार गौतम पर जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर आरोप लगाया था कि अधिशाषी अधिकारी के द्वारा मेरे स्थान पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संतोष कुमार के संयुक्त हस्ताक्षर कराकर एक फर्म को भुगतान किया गया था।
दोनों तरफ से लगातार शिकायतों व आरोप प्रत्यारोप के चलते बहुत से विकास कार्य अधर में लटके हुए है। जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। विकास कार्य कराने वाले ठेकेदारों का कहना है कि चेयरमैन द्वारा उनका भुगतान नही किया जा रहा है वहीं चेयरमैन के मुताबिक सड़कों का मानक विहीन कार्य कराए जाने व सर्दियों में गीली लकड़ी व गीला बुरादा जलाया गया है जिसकी शिकायत शासन को की गई है। जिलाधिकारी द्वारा इस गम्भीर प्रकरण को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्यवाही किये जाने की आवश्यकता है जिससे कस्बे में रुके विकास कार्य पूर्ण हो सकें व आमजनमानस को इसका लाभ मिल सके।
यह भी पढ़ें: मेरठ : डीएम ने किया रोहटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण










