सीतापुर : दस महीनों में दूसरी बार गिरी पानी की टंकी, जल जीवन मिशन योजना पर उठ रहे सवाल

  • विकासखंड पहला की ग्राम चुनका में हुआ हादसा
  • जल जीवन मिशन योजना पर लगातार उठ रहे सवाल
  • मानक विहीन हो रहे कार्य से हो रहे हादसे

सीतापुर। जिले के पहला विकासखंड में हर घर जल मिशन योजना के तहत बनाई जा रही पानी की टंकी गिर गई। मानकविहीन कार्य होने के चलते यह हादसा होना बताया जा रहा है। दस माह के अंदर यह दूसरा हादसा घटित हुआ है जब पानी की टंकी बनते ही गिर गई हो। बता दें कि इससे पूर्व विकासखंड महोली में पानी की टंकी गिर गई थी। जिसमें एक्सीएन को निलंबित कर दिया गया था।

गुरूवार को घटित हुई यह घटना विकासखंड पहला की ग्राम चुनका में हुई है। यह हादसा पानी की टंकी के शुरू हो जाने के बाद हुआ है। बताया जाता है कि पानी की टंकी में ट्रायल के दौरान इसमें हलचल देखी गई थी लेकिन गनीमत रही उस वक्त कोई हादसा नहीं हुआ था लेकिन एक माह बाद ही यह धराशाही हो गई। गुरूवार को पानी जैसे ही भरा कि उसके थोड़ी देर बाद पानी की टंकी फट गई और वह ताश के पत्तों की भांति भरभराकर ढह गई।

ईश्वर की कृपा यह रही कि हादसे के दौरान वहां पर कोई भी नहीं थी। इस पानी की टंकी का निर्माण कार्य एन.सी.सी. लिमिटेड नामक कार्यदायी संस्था द्वारा कराया गया था। बताया जा रहा है कि टंकी का निर्माण करीब 531.50 लाख रुपये की लागत से हुआ था। ग्रामीणों के अनुसार, पिछले दो महीनों से गांव में इसी टंकी से जल आपूर्ति हो रही थी। अचानक हुए इस हादसे ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

वहीं इस मामले में अधिशाषी अभियता राजीव कुमार से फोन पर वार्ता करनी चाही गई लेकिन फोन नहीं उठा। जिस पर बीडीओ विकास सिंह से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि जानकारी मिली है वह मौके पर पहुंच रहे है। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जानकारी शीघ्र दी जाएगी।

दस माह पूर्व ककरहिया में गिरी थी पानी की टंकी

25 अगस्त 2024 को विकासखंड महोली के गांव चितहला मे जल जीवन मिशन के तहत ग्राम पंचायत चितहला के मजरा ककरहिया में बनाई गई पानी की टंकी का भराभरा कर धराशाहीइ हो गई थी। जिसका 3.75 करोड़ की लागत से पानी की टंकी का निर्माण तथा पाइप डालने का कार्य किया गया था। उस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।

प्रधान के मुताबिक मानक विहीन पानी की टंकी बनाई गई थी जिसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई थी, उसके बावजूद ठेकेदार द्वारा टंकी का निर्माण पूरा कर दिया गया। उस मामले में अधिशाषी अभियंता आलोक पटेल को निलंबित कर दिया गया था।वहीं अब देखना यह है कि इस मामले में शासन-प्रशासन क्या कार्रवाई करता है। क्योंकि इसी तरह की घटना जब दस माह पूर्व घटित हुई थी तब अधिशाषी अभियंता को निलंबित कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें – प्रेम के नाम पर हैवानियत: मुजफ्फरनगर में युवक की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या
https://bhaskardigital.com/brutality-in-the-name-of-love-young-man-beaten-to-death-with-a-hammer-in-muzaffarnagar/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें