सीतापुर : गोदाम में लगी आग, नहीं हुई कोई घटना

सीतापुर। शहर के लालबाग बाजार में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब बीचोबीच बाजार में स्थित गोदाम में सार्टसर्किंट से आग लग गई। आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई। लोग चिल्लाने लगे। जानकारी पाते ही दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। घटना गुरूवार की है। दोपहर का वक्त था।

लालबाग बाजार में सहगल साड़ी सेंटर के ठीक सामने इन्हीं का गोदाम है। जिसमें र्साअसर्किंट से आग लग गई। जहां पर आग लगी वहीं पर जनरेटर रखा था। डीजल पाते ही आग बेकाबू हो उठी। देखते ही देखते पूरा गोदाम धू-धू कर जल उठा। तभी किसी ने दमकल विभाग को सूचना दी और जिस पर विभाग की गाडि़यां आनन-फानन में पहुंच गई और आग पर काबू पाया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें