
Sitapur : सीतापुर जिले के सदरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रंडा गांव के एक लापता युवक के वीडियो ने इलाके में सनसनी फैला दी है। शनिवार को सामने आए इस वीडियो में युवक ने खुद को बंधक बनाए जाने की बात कही है। इस चौंकाने वाले घटनाक्रम से युवक के परिजनों में गहरा हड़कंप मच गया है।
युवक ने वायरल वीडियो में अज्ञात लोगों पर प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है। इससे भी अधिक चिंताजनक बात यह है कि युवक ने दावा किया है कि जंगल में कई अन्य लड़के भी बंधक बनाए गए हैं। उसने यह भी कहा है कि बंधक बनाए गए लड़कों में से तीन लड़कों को मार दिया गया है।
पुलिस सर्विलांस की मदद से कर रही तलाश
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। सदरपुर थाना क्षेत्र की पुलिस अब सर्विलांस के जरिए लापता युवक का पता लगाने की कोशिश कर रही है। पुलिस इस वीडियो की सत्यता और इसके पीछे के कारणों की गहनता से जाँच कर रही है, ताकि बंधक बनाए गए लड़कों और युवक का पता लगाकर इस गंभीर मामले का खुलासा किया जा सके।
यह भी पढ़े : CG में गैंगरेप का खुलासा : बॉयफ्रेंड ने युवती को बुलाया था, शराब पीने के बाद दोस्तों रेप, 112 वाहन का चालक भी आरोपी










