
सिंधौली, सीतापुर। सिंधौली ब्लाक इलाके के असनिया गांव के लोग नर्कीय जीवन जीने पर मजबूर हैं। गांव के अंदर तक जाने वाला मुख्य मार्ग, कही पर आधा मार्ग गायब हो कर गढ्ढा बन चुका है तो कहीं पर कीचड इस तरह भरा हुआ है कि पैदल निकल पाना मुश्किल हो जाता है।
गांव के अंदर रास्ते पर कीचड एवं जर्जर खड़ंजे से ग्रामीणों को बहुत समस्याएं झेलनी पड़ रही है। कागजों पर स्वच्छ भारत मिशन की महा मुहिम छेड़ी जा रही है लेकिन इसके बावजूद भी गांव की सूरत नर्क जैसी बनी हुई है। गांव की गलियों को देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि इस गांव की आवादी किस तरह से घुट घुट कर जीवन यापन कर रही है।
गांव के ही कुछ स्कूली बच्चों को भी इसी कीचड़ वाले रास्ते पर फिसलते हुए गुजरना पड़ता है कयी बार स्कूल जाते समय बच्चे कीचड़ में फिसल कर गिर भी जाते हैं जिसकी वजह से स्कूल जाने में भी बाधाएं आती हैं। गांव की नालियों की दुर्दशा देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि पिछले कई वर्षों से नालियों का निर्माण तो दूर मरम्मत तक नहीं करवाया गया है।
खस्ता हाल रास्ते का जल्द करवाया जाए निर्माण ग्रामीणों की मांग
असनिया गांव निवासी महिलाओं एवं पुरुषों ने गुड्डू के घर से अयोध्या पाल के घर तक इंटरलॉकिंग बनावाए जाने की ग्रामीणों ने मीडिया से बातचीत में बताया ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान के कयी कार्य काल बीत गए हैं किसी भी ग्राम प्रधान के द्वारा खस्ताहाल रास्ते पर अपनी नज़र नहीं पहुंचा रहा है। सैकडों ग्रामीणों ने रास्ते का निर्माण करवाए जाने की मांग की है। तो वहीं पंचायत में तैनात सचिव से संपर्क करने की कोशिश की गई तो लेकिन जानकारी साझा नहीं हो पाई।
यह भी पढ़े : दिल्ली : आवारा कुत्तों को पकड़ने पहुंची थी टीम, एनिमल लवर्स ने नगर निगम की गाड़ी तोड़ी, कर्मचारियों से बदसलूकी की