Sitapur : बाघ देखे जाने से ग्रामीणों में मचा हड़कंप, वन विभाग हुआ अलर्ट

Sitapur : वन रेंज सीतापुर के दारानगर गांव में जंगली जानवर देखे जाने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सोमवार को खेत में गए किसान ने बाघ देखने की बात कही। उसके बाद काफी संख्या में मौके पर ग्रामीण लाठी-डंडों से लैस होकर पहुंचे, लेकिन वहां कुछ भी नहीं मिला। इससे लोगों ने राहत की सांस जरूर ली, लेकिन ग्रामीणों में दहशत फैली हुई है। वहीं, वन विभाग द्वारा मौके पर टीम भेजे जाने की बात कही गई।

घटना सोमवार की है, जब दारानगर निवासी सुरेंद्र, पुत्र गौरी शंकर, अपने खेत में दवा का छिड़काव कर रहे थे। जब वे खेत की मेड़ पर पहुँचे, तो उन्होंने झाड़ियों में एक जंगली जानवर देखा। उनके अनुसार उन्होंने बाघ को लेटे हुए देखा। बाघ को देखते ही सुरेंद्र डर गए और भागकर गाँव पहुँचे। उन्होंने ग्रामीणों को इस बात की सूचना दी।

यह खबर सुनकर लगभग 50 ग्रामीण लाठी-डंडों से लैस होकर मौके पर पहुँचे, लेकिन तब तक बाघ वहाँ से जा चुका था। ग्रामीणों ने बताया कि गाँव के आसपास कई बार बाघ के पैरों के निशान देखे गए हैं और उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को भी दी थी। इसके बावजूद, वन विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है, जिससे गाँव वालों में काफी नाराजगी है।

जब डिप्टी रेंजर मुशीर अहमद से इस बारे में बात की गई, तो उन्होंने कहा कि वह तुरंत टीम भेजकर मौके की जांच कराएंगे और आवश्यक कार्रवाई करेंगे। इस घटना के बाद से ग्रामीण दहशत में हैं और अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

ये भी पढ़ें Ghaziabad : बेटे ने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर की आत्महत्या

राजनीतिक विराेधियाें के खिलाफ तुंरत कानूनी कार्रवाई हाे : ट्रंप

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें