Sitapur : आजादी के बाद भी सड़क से वंचित नारायणपुर के ग्रामीण, कीचड़ भरी पगडंडी से गुजरने को मजबूर

Gondlamau, Sitapur : विकास खंड गोंदलामऊ क्षेत्र की ग्राम पंचायत नारायणपुर के मजरा खालेकोढ़वा में आजादी के बाद से अब तक सड़क नहीं बन पाई है। ग्रामीण रोजमर्रा की जरूरतों के लिए कीचड़ भरी पगडंडी से होकर गुजरने को मजबूर हैं।

5 सितंबर को गांव के सोनू कुमार, प्रेम कुमार, जगन्नाथ, गीता, नंदकिशोर समेत दर्जनों लोगों ने सिधौली विधानसभा से भाजपा विधायक मनीष रावत से मुलाकात की। विधायक के सिधौली स्थित आवास पर ग्रामीणों ने अपनी समस्या बताई। विधायक ने मौके की स्थिति देखकर सड़क निर्माण कार्य शुरू कराने का आश्वासन दिया।

मंगलवार को विधायक के प्रतिनिधि और उनके भाई सुधीर रावत खालेकोढ़वा पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की और मौके की स्थिति का जायजा लिया। सुधीर रावत ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही गांव तक पक्की सड़क का निर्माण कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Maharajganj : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में लापरवाही उजागर,करोड़ों की परियोजना पर भ्रष्टाचार के साए

मीरजापुर : विषाक्त पदार्थ खाने से युवक की मौत

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें