Sitapur : अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों का हंगामा, एक दर्जन ट्रैक्टर-ट्रॉली और दो जेसीबी मशीनें रोकी गईं

Sitapur : लहरपुर तहसील क्षेत्र में खनन विभाग द्वारा जारी अनुज्ञापत्र का उल्लंघन कर चल रहे अवैध खनन के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। रविवार को ग्राम सभा गौरिया प्रहलादपुर के मजरा इनायतपुर के ग्रामीणों ने खनन के लिए जा रही लगभग एक दर्जन ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित दो जेसीबी मशीनों को रोक दिया।

रात के अंधेरे में अवैध खनन, ग्रामीणों में आक्रोश
तहसील क्षेत्र लहरपुर के अंतर्गत इन दिनों आधा दर्जन से अधिक ग्राम सभाओं में रात्रि के अंधेरे में जेसीबी द्वारा अवैध खनन कराए जाने को लेकर क्षेत्रीय लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। इसी को लेकर रविवार को इनायतपुर के ग्रामीणों ने खनन के लिए जा रही मशीनों को रोककर हंगामा किया और इसकी सूचना तहसील प्रशासन को दी। ग्रामीणों का आरोप है कि जब मामले को लेकर उपजिलाधिकारी आकांक्षा गौतम को फोन किया गया, तो उनका फोन नहीं उठा, जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की।

सड़कों पर कीचड़ और धूल का साम्राज्य
ग्रामीणों ने बताया कि अवैध तरीके से किए जा रहे मिट्टी खनन से उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मिट्टी को खुले तरीके से ट्रैक्टर-ट्रॉली में ले जाया जा रहा है, जबकि सरकारी आदेश के अनुसार ट्रॉली के ऊपर तिरपाल ढककर मिट्टी ले जानी चाहिए। खुले में मिट्टी ले जाने के कारण भारी मात्रा में मिट्टी सड़कों पर गिर जाती है, जिससे धूल उड़ती है और राहगीरों सहित स्कूल जाने वाले बच्चों को आवागमन में परेशानी होती है। सड़कों पर मिट्टी गिरने से सड़कें जर्जर हो रही हैं और खेतों से मिट्टी भरकर जब ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क पर चढ़ती हैं, तो सड़क का कटान भी शुरू हो जाता है, जिससे जगह-जगह सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही हैं।

ये गांव रहे चर्चा में
अवैध मिट्टी खनन के मामले में तहसील क्षेत्र के कई गांव चर्चा में रहे हैं, जिनमें हटिया हवेली, हिलालपुर, इनायतपुर, गंगवा बेहड़, रमना फॉर्म, रूढ़ा भवनाथपुर और मकनपुर शामिल हैं। नगर क्षेत्र से सटे ग्राम हटिया हवेली व अन्य गांवों में भारी मात्रा में खनन किया जा रहा है, जहां कई खेत तालाब में तब्दील हो गए हैं। खनन मार्ग पर इतनी मिट्टी पड़ी है कि लोगों को आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।

ग्रामीणों के हंगामे के बाद मौके पर पहुंचे कानूनगो अमर सिंह ने ग्रामीणों की बात सुनी। उन्होंने खनन करने जा रहे लोगों को खनन न करने की हिदायत देते हुए कार्रवाई शुरू की, जिसके बाद ट्रैक्टर-ट्रॉलियां वापस लौट गईं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें