
- पुलिस ने दर्ज किया गैर इरादतन हत्या का केस
Sitapur : निजी अस्पताल में हुई महिला की मौत के मामले में आक्रोश कम नहीं हो रहा है। रविवार की शाम ग्रामीणों ने महमूदाबाद-बिसवां मुख्य मार्ग पर इंदौरा के पास सड़क पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने पुलिस पर अंतिम संस्कार के लिए मनमानी करने और अस्पताल प्रशासन को संरक्षण देने का आरोप लगाया। दूसरी ओर, कड़ी सुरक्षा के बीच मृतका का शव गांव पहुंचा दिया गया। एहतियात के तौर पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
सिधौली मार्ग स्थित न्यू नेशनल हॉस्पिटल में हरबसपुर गांव निवासी माया देवी ने पथरी का इलाज कराया था। आरोप है कि अस्पताल संचालक के गलत इलाज के चलते माया देवी की मौत हो गई। परिजनों ने कई घंटे अस्पताल के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया। शनिवार देर रात शव को पीएम के लिए भेजा गया।
रविवार की शाम पीएम के बाद मृतका का शव महमूदाबाद पहुंचा। परिजन और ग्रामीण महमूदाबाद-बिसवां मुख्य मार्ग पर इंदौरा पहुंचे और मार्ग पर बैठकर जाम कर दिया। ग्रामीणों ने पुलिस पर अंतिम संस्कार के लिए मनमानी करने और अस्पताल प्रशासन को संरक्षण देने का आरोप लगाया।
हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को सुरक्षा के बीच लखनीपुर गांव की ओर मोड़ दिया और नहर किनारे से होते हुए उसे गांव पहुंचाया। रास्ता बदलने के कारण ग्रामीण और आक्रोशित हो गए। गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। सीओ वेदप्रकाश श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता शुरू की।
ये भी पढ़ें: Sitapur : गोमती नदी में डूबे दो युवक, तलाश जारी
प्रधानमंत्री का अरुणाचल और त्रिपुरा दौरा कल, तवांग में अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर की रखेंगे आधारशिला