सीतापुर। जिले में बीती 28 दिसंबर को आए प्रभारी मंत्री की नाराजगी की गाज आखिरकार एक ग्राम विकास अधिकारी पर गिर ही गई। डीएम के निर्देश तथा सीडीओ के आदेश के बाद डीडीओ द्वारा उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबत कर दिया गया है। निलंबन के दौरान ग्राम विकास अधिकारी को ब्लाक गोंदलामऊ में संबंद्ध कर दिया गया है।
बताते चलें कि बीती 28 दिसंबर को जिले के प्रभारी मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह आए हुए थे। उन्होंने ब्लाक परसेंडी में गोशाला, जल जीवन मिशन आदि का निरीक्षण किया था। जिसमें ग्राम पंचायत मदनापुर में स्थित गोशाला का निरीक्षण करते समय बेहद गंदगी पाई थी। साथ ही जहां पर गोवंश खडे होकर चारा खाते हैं वहां पर कीचड़ पाया गया था। यही नहीं कई गोवंशों की हालत भी खराब पाई गई थी।
उन्होंने ग्राम पंचायत हरिवंशपुर में जल जीपन मिशन के निरीक्षण में नालियां चोक पाई तथा कई शिकायतें भी मिली। यही नहीं इसी दौरान यह भी पाया कि उनके द्वारा दो अपात्रों को पीएम आवास का भी लाभ दिया गया है। इसी को लेकर उनके निर्देश पर डीडीओ हरिश्चंद्र प्रजापति ने बुधवार को ग्राम विकास अधिकारी लक्ष्मण तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबत कर दिया है। श्री प्रजापति ने बताया कि निलंबित किए गए ग्राम विकास अधिकारी को गोंदलामऊ ब्लाक से संबंद्ध कर दिया गया है।