सीतापुर : गंजेड़ी व शराबी सिपाही का वीडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित

सकरन, सीतापुर। एक पुलिस कर्मी का गांजा व दावत में शराब पीने का विडियो सोशल मीडिया पर वॉयरल हो रहा है। वॉयरल विडियो थाना सकरन के एक पुलिस कर्मी का बताया जा रहा है। इस पुलिस कर्मी को एसपी ने निलंबित भी कर दिया है।

सकरन थाने की डॉयल 112 पीआरवी 6617 पर तैनात आरक्षी धर्मेन्द्र कुमार दुबे सकरन के उमरा कला स्थित एक आश्रम पर हर रोज गांजा पीने आते थे। किसी ने गांजा पीते हुए उनका विडियो सोशल मीडिया पर वॉयरल कर दिया। यह नहीं, रात में एक जगह दावत खाने गए दीवान जी शराब के जाम पीते हुए मिले। शराब के नशे में चूर आरक्षी धर्मेन्द्र कुमार दुबे यह भूल गए कि वह खाकी वर्दी पहने हुए हैं। वर्दी पहनकर मांस मदिरा का लुफ्त उठाते हुए किसी ने उनका विडियो बनाकर सोमवार को सोशल मीडिया पर वॉयरल कर दिया। सोशल मीडिया पर वॉयरल विडियो ने पुलिस महकमे की किरकिरी करा कर रख दी है।

थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि विडियो वॉयरल की जानकारी मिली है। जांच कराई जा रही है। जांच के बाद विभागीय अधिकारियों के निर्देश पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : बांग्लादेश में हिंदू युवक को दोस्तों ने दिया धोखा! लिंचिंग वाली भीड़ में थे शामिल; दीपू चंद्र दास की हत्या के मामले में नया खुलासा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें