
- पशु चिकित्सक ने विधायक ज्ञान तिवारी को लिखा पत्र
रामपुर मथुरा, सीतापुर। ब्लॉक के ठीक सामने स्थित करीब तीन दशक से अधिक पुराना पशु चिकित्सालय भवन अब जर्जर चुका है। भवन मरम्मत के लिए जिम्मेदार लोगों की अनदेखी के कारण इसकी दशकों से मरम्मत भी नहीं हो सकी। अब इस भवन की छत कुछ हिस्सा रोज टूटकर गिर रहा है।
किसी बड़ी अनहोनी के भय से चिकित्सक सहित पूरे स्टाफ को बाहर मैदान में बैठकर काम करना पड़ रहा है। इसे कंडम घोषित करवाने के लिए इसके पूर्व में भी प्रयास किये गए,किन्तु जिम्मेदार लोगों की अनदेखी से भवन का पुनर्निर्माण नहीं हो सका। भवन के साथ साथ इस चिकित्सालय के पास बाउंड्रीवाल भी नहीं है। जिससे आवारा पशुओं की शरण स्थली भी बना हुआ है।
कभी कभी तो अवैध रूप से संचालित सवारी वाहनों की भीड़ व उनके हार्न के अधिक शोर होने से यहां जानवरो के इलाज के वक्त उनके भड़कने से भी लोग चोटिल हो जाते है। गंदगी की भी भरमार है। चिकित्सक राकेश मालिक ने बताया कि करीब तीन दशक से अधिक पुराने व जर्जर भवन की छत प्रतिदिन टूटकर गिर रही है।
छत देखकर लगता है ईंट की बनी छत की सरिया बिल्कुल टूट चुकी है। कभी भी छत गिर सकती है। इसके भय से अब इसमें बैठकर काम करने पर भय लग रहा है। क्षेत्रीय विधायक ज्ञान तिवारी को मैने अवगत कराया है विधायक ने मरम्मत कराए जाने का आश्वासन भी दिया है।