
सीतापुर । आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के चयन को लेकर सवालिया निशान उठाने वालों के ही खिलाफ उत्तर प्रदेश राज्य आंगनबाड़ी संघ बगावत पर उतर आया है। बुधवार को विकास भवन के समक्ष धरना स्थल पर उत्तर प्रदेश राज्य आंगनबाड़ी संघ के बैनर तले जिले की कई आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
उत्तर प्रदेश राज्य आंगनबाड़ी संघ द्वारा बुधवार को धरना प्रदर्शन शुरू किया गया। उनके द्वारा जिलाधिकारियों को संबोधित ज्ञापन में कहा गया है कि पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा निरन्तर किये जा रहे धरना प्रदर्शन से नव चयनित आ०बा० कार्यकत्रियां मानसिक रूप से प्रताड़ना का शिकार होती जा रही है तथा सरकारी कार्यो में बाधा उत्पन्न होने के साथ-साथ शासन व प्रशासन की छवि भी धूमिल हो रही है। जनपद की कई आंगनबाडी कार्यकत्रियों ने संघ को अवगत कराया है कि पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा आ०बा० भर्ती प्रकिया में चयन करवाने के नाम पर अवैध वसूली की गयी है।
जिसका प्रकाशन भी समाचार पत्रों में किया गया है। जिला प्रशासन के चयन कमेटी द्वारा शासनादेश के अनुरूप निष्पक्ष चयन प्रक्रिया पूर्ण किये जाने से पुष्पेन्द्र के आवेदन कर्ताओं का चयन नही हो सका इसलिए जिला कार्यकम अधिकारी से द्वेशपूर्ण भावना रखकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है जिसे बन्द कराया जाए। धरना प्रदर्शन में कई दर्जन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां मौजूद थी।
आपको बताते चलें कि माह मार्च में हुई आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की चयन प्रक्रिया पर पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह ने कई सवालिया निशान लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया था तथा वह अभी भी चयन प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे है। उनका मानना है कि उनके द्वारा चयन प्रक्रिया में गड़बड़ियों की आवाज उठाने के कारण ही उनके खिलाफ कार्रवाई प्रचलित हो रही है। वहीं पुष्पेन्द्र के खिलाफ बीते दिनों नवनिर्वाचित कई आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने विभिन्न आरोप लगाते हुए डीएम को शिकायत पत्र सौंपा था।