सीतापुर : कल जिले में आएंगी उत्तर प्रदेश की राज्यपाल, डीएम-एसपी ने तैयारियों का लिया जायजा

  • जनपद में दौरे को लेकर तैयारियाँ तेज

सीतापुर। 14 मई 2025 को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आंनदी बेन पटेल के संभावित सीतापुर दौरे को लेकर प्रशासन द्वारा तैयारियों का जायजा लिया गया। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद एवं पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने आज राजकीय इंटर कॉलेज, सीतापुर स्थित हेलिपैड एवं कार्यक्रम स्थल भूमिजा बहुद्देश्यीय हाल, खैराबाद का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, जनसुविधाओं एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।

पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने निर्देश देते हुए कहा कि महामहिम के आगमन, कार्यक्रम स्थल पर उपस्थिति तथा प्रस्थान तक पुलिस बल पूर्ण सतर्कता, निगरानी एवं चौकसी बरते। साथ ही अनाधिकृत गतिविधियों पर विशेष ध्यान रखा जाए। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने कार्यक्रम में नियुक्त मजिस्ट्रेटों एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे समय से अपने-अपने दायित्व वाले स्थलों पर उपस्थित रहें एवं अपने उत्तरदायित्वों का पूरी निष्ठा से निर्वहन करें।

शासन द्वारा दी गई जानकारी के तहत राज्यपाल करीब दस बजे हेलीकाप्टर से सीतापुर पहुंचेगी। उसके बाद खैराबाद स्थित कम्युनिटी हाल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होगी। उसके बाद वह कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचेगी। जहां पर अधिकारियों के साथ बैठक करेगी।

यह भी पढ़ें – पंजाब के आदमपुर से पीएम मोदी का बड़ा संदेश…’अब हर चुनौती का मिलेगा मुंहतोड़ जवाब’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

क्या आपके भी मसूड़ो में होता है दर्द ? गाजियाबाद में 50 बीघा जमीन पर जमकर गरजा बुलडोजर, चंद मिनटों में ध्वस्त किए आशियाने झारखंड में पहली बार बना जदयू का अपना कार्यालय, CM नीतीश कुमार ने किया ऑनलाइन उद्धाटन जिन बच्चों को 15-16 साल तक पाला-पोसा, उन्हें खुद ही दे दिया जहर पूर्वी चंपारण में बड़ा हादसा, बूढ़ी गंडक में नहाने गए 3 बच्चे डूबे