सीतापुर : तीन विरोधियों को पछाड़ते हुए ऊषा देवी बनी प्रधान

सीतापुर। जिले के तीन विकासखंडों के चार ग्राम पंचायतों में छह सितंबर को संपन्न हुए मतदान की आज मतगणना हुई। जिसमें सभी प्रत्याशियों को जीत हार का फैसला किया गया। मतगणना सुबह आठ बजे से प्रारंभ हुई थी जो कि दोपहर तक संपन्न हो गई और जीत हार का फैसला सुनाते हुए आरओ ने जीते हुए प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र वितरित कर उन्हें रवाना किया। वहीं जीते हुए प्रत्याशियों के खेमें में जहां खुशी का माहौल देखा गया वहीं हारे हुए प्रत्याशियों के खेमे में निराशा फैली हुई थी।

आपको बताते चलें कि जिले के ब्लाक रेउसा के कोड़वा धमधमपुर, लालपुर, हरगांव के सुल्तानपुर तथा पहला ब्लाक के संडौर में प्रधान पदो के लिए मतदान हुआ थां जिनकी आज मतगणना हुई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी बीएल मौर्य ने बताया कि रेउसा के कोड़वा धमधमपुर में दो प्रत्याशी आमने सामने थे जिसमें अर्चना देवी को 574 मत मिले जबकि जाकिरा को 427 मत मिले। अर्चना देवी प्रधान चुनी गई। वहीं लालपुर में तीन प्रत्याशी आमने सामने थे जिसमें मेहरून को 735, बलराम को 466 तथा हीरालाल को 03 मत मिले। मेहरून प्रधान बनी।

वहीं हरगांव के सुल्तानपुर में गीता देवी को 598 तथा पुष्पा देवी को 484 मत मिले। गीता देवी को विजयी घोषित किया गया। पहला ब्लाक के संडौर में चार प्रत्याशी मैदान में थे। जिसमें ऊषा देवी को 562, ललित कुमार को 437, कुसुम देवी को 51 तथा किशुन कुमार को 22 मत मिले।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें