Sitapur : हाइवे के किनारे मिला अज्ञात शव, इलाके में फैली सनसनी

  • पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शुरू की जांच, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
  • मौत के कारणों की गुत्थी सुलझाने में जुटी महोली पुलिस

Sitapur : महोली थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब लालपुर हाईवे के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। जैसे ही स्थानीय लोगों की नजर लावारिस लाश पर पड़ी, इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आनन-फानन में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।

खबर मिलते ही महोली पुलिस की टीम बिना वक्त गंवाए मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस अधिकारियों ने जब शव का बारीकी से मुआयना किया, तो शरीर पर प्रथम दृष्टया किसी गंभीर चोट के निशान नहीं पाए गए। हालांकि मौत की असली वजह क्या है, यह अभी भी एक बड़ा सवाल बना हुआ है।

पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से तफ्तीश कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह महज एक हादसा है या इसके पीछे कोई और गहरा राज छिपा है। क्षेत्र में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें