
- पेड़ से टकराई अनियंत्रित कार दो की मौत एक घायल
- इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर के पास हुआ हादसा
- नींद की झपकी आने से अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरायी कार
इमलिया, सुल्तानपुर /सीतापुर। कार से पूर्णागिरी मंदिर जा रहे तीन युवकों की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरायी। दो की मौके पर ही मौत हो गई और एक घायल हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा जबकि घायल का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऐलिया इलाज चल रहा है। युवकों के घर वालों को सूचना दे दी गई है। तीनों युवक गैर जनपद के रहने वाले हैं।
थाना इमलिया सुल्तानपुर के सीतापुर गोला मार्ग पर पारा मोड़ के पास मंगलवार तड़के पूर्णागिरी मंदिर दर्शन करने जा रहे तीन युवकों की कार अनियंत्रित होकर सड़के के दाहिनी ओर उतर कर पेड़ से टकरा गयी। जिसमें बैठे तीन युवकों में से दो की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि एक घायल का इलाज चल रहा है। रोड दुर्घटना की जानकारी थाना इमलिया सुल्तानपुर पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज काजीकमालपुर रामासरे चौधरी ने तीनों एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऐलिया भिजवाया। जहां मौजूद चिकित्सक डॉ नितीश के द्वारा घायल का इलाज किया जा रहा है।
पुलिस को तलाशी के दौरान मिले पहचान पत्र के आधार पर आशीष वर्मा उम्र 30 वर्ष पुत्र अवधराम वर्मा निवासी दतेली थाना जहांगीराबाद जिला बाराबंकी वहीं दूसरे साथी अभिषेक उम्र 26 वर्ष पुत्र रामगोपाल निवासी तिवारी पुरवा त्रिलोकपुर थाना जहांगीराबाद जिला बाराबंकी के रहने वाले थे दोनों लोग लखनऊ से एक टैक्सी कार स्विफ्ट डिजायर UP 32 WN 8035 मे सवार होकर पूर्णागिरी मंदिर दर्शन करने जा रहे जिसमे चालक गौरव पुत्र राकेश कुमार निवासी मकरंदपुर थाना जैतीपुर जिला शाहजहांपुर के रहने वाले थे चालक को झपकी लगने से हादसा हुआ है चालक गौरव व श्रद्धालु आशीष की मौके पर ही मौत हो गई है।
जबकि घायल अभिषेक पुत्र रामगोपाल निवासी तिवारीपुर तिलोकापुर थाना जहांगीराबाद बाराबंकी का इलाज चल रहा है। अभिषेक ने बताया कि किराये की गाड़ी लेकर माता पूर्णागिरी के दर्शन करने जा रहे थे। अचानक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरायी गयी। जिसमें मेरे दोस्त आशीष व गाड़ी चालक गौरव की मौके पर ही मौत हो गयी है।
पुलिस द्वारा मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गयी है। शवों को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।