सीतापुर : अनियंत्रित बाइक हैंडपंप से टकराई, हैंडपंप का हत्था गर्दन में घुसा, मौत

पिसावां, सीतापुर। तीव्र मोड पर अनियंत्रित बाइक के नल से टकराने से दो युवक बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया जहाँ से एक युवक को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया तथा एक इलाज के लिये जिला स्पताल रेफर किया गया। पिसावां थाना क्षेत्र के बरम्भौला गांव निवासी अरूण 19 वर्ष पुत्र विद्या राम तथा सगे ताऊ तौले राम का पवन 20 वर्ष अपने गांव से गोपामऊ मार्ग पर गोपामऊ की तरफ से दोपहर बाद दो बजे जा रहे थे।

रास्ते मे भकुरहा पुल के पहले पुलिस चौकी के समीप तीव्र मोड पर बाईक अनियंत्रित हो गयी इससे बाईक चला रहा अरूण इंडिया मार्का हैंडपंप में जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हैंडपंप का हत्था अरूण के गर्दन के आरपार हो गया।

वहीं सडक के किनारे उसका चचेरा भाई जा गिरा जिससे दोनों को गम्भीर रूप से घायल हों गए जिन्हें पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया जहां पर अरूण को मृत घोषित किया गया वहीं पवन नाजुक हालत मे इलाज के लिये जिलास्पताल रेफर किया गया। थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि तीव्र मोड होने की वजह से तेज रफ्तार बाईक नल से टकराई इस हादसे मे एक युवक की मौत हुई है, एक घायल है। पिता विद्या राम की तहरीर पर फौती दर्ज कर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: प्राइवेट स्कूलों की फीस मनमानी के खिलाफ छात्र पंचायत का हस्ताक्षर अभियान

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें