Sitapur : चाचा-भतीजे के बीच हुआ खूनी संघर्ष, एक को लगी गोली, चार घायल

Sitapur : इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह जमीनी विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति को गोली लग गई, जबकि चार लोग घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के कैमहरा निवासी सरवन और रामशंकर (पप्पू) के बीच कई वर्षों से जमीनी विवाद चला आ रहा था। बुधवार सुबह लगभग सात बजे यह विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया।

घटना उस समय हुई जब सत्यम पुत्र रामशंकर (पप्पू) किसी काम से खड़ंजे पर जा रहे थे। उसी दौरान खड़ंजे पर झाड़ू लगा रहे सरवन की झाड़ू सत्यम को लग गई। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट और फिर गोलीबारी में बदल गई।

लाठी-डंडों के बीच आयुष पुत्र सरवन ने अवैध असलहे से अपने ही चचेरे भाई सौरभ को गोली मार दी। गोली सौरभ के कमर में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल सौरभ को निजी वाहन से सीएचसी ऐलिया ले जाया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही इमलिया सुल्तानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं सीएचसी ऐलिया पहुंचकर एडिशनल एसपी दुर्गेश शुक्ला और सीओ महोली नागेंद्र चौबे ने जांच-पड़ताल की। थाना अध्यक्ष श्यामू कनौजिया भी मय फोर्स कैमहरा गांव पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

गांव में एहतियातन भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। गोली लगने से घायल सौरभ को सीएचसी ऐलिया से सीतापुर जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया है। सौरभ की स्थिति फिलहाल गंभीर बनी हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें