Sitapur : गोमती नदी में डूबे दो युवक, तलाश जारी

Naimisharanya, Sitapur : आज सुबह नैमिषारण्य में गोमती नदी के राजघाट और दशाश्वमेध घाट के बीच बने नए घाट पर नहाने गए दो युवक डूब गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने खोज अभियान शुरू कर दिया, लेकिन खबर लिखे जाने तक दोनों का कोई पता नहीं चल सका था।

डूबने वाले युवकों की पहचान मनीष यादव 28 पुत्र रामिखलावन और सुमित यादव 30 पुत्र प्रेमचंद्र, दोनों निवासी हनुमाननगर, थाना सिधौली, जनपद सीतापुर के रूप में हुई है। युवकों के परिजनों ने तुरंत 112 नंबर पर फोन कर घटना की जानकारी पुलिस को दी।

मौके पर पहुँचे थाना प्रभारी पंकज तिवारी ने बताया कि मोटरबोट और गोताखोरों की मदद से दोनों युवकों की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि युवकों के परिजन भी घटनास्थल पर मौजूद हैं और स्थिति के अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

सुरक्षा उपायों की मांग

इस घटना ने एक बार फिर गोमती नदी के घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने कहा कि यह कोई पहली घटना नहीं है। बीते वर्षों में चक्रतीर्थ, गोमती घाट और पंच प्रयाग तीर्थ में भी डूबने से कई लोगों की मौतें हो चुकी हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे भीड़भाड़ वाले और संवेदनशील स्थानों पर गोताखोरों की नियमित तैनाती की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें