
अटरिया-सीतापुर। थाना क्षेत्र अटरिया के बिरसिंहपुर गांव मे स्थित गोमती पुल के पास दो युवकों की नदी में डूबकर मृत्यु हो गई। सूत्रों की मानें तो दोनों युवक नदी नहाने के लिए थाना माल के मवाई गांव से आए हुए थे लोगों के मुताबिक दोनों युवकों को तैरना नहीं आता था दोनों युवक नहाते-नहाते गहरे पानी में चले गए जिसके बाद दोनों बाहर नहीं निकल पाए और डूब गए। मरने वालों में सर्वेश कुमार तथा छोटा बताया जा रहा है। दोनों युवकों के घर पर इसकी सूचना पहुंचते ही मातम छा गया।
दोनों युवकों के शवों को अटरिया पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतापुर भेज दिया है। अटरिया थाना प्रभारी रोहित दुबे ने बताया कि दोनों युवक माल थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और यहां नदी नहाने के लिए आए थे जिनकी डूबने से मौत हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा जा रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।