
मानपुर, Sitapur : जिले के थाना क्षेत्र के एक गांव में तालाब में डूबकर दो नवयुवकों की मौत हो गई। घटना से गांव में कोहराम मच गया। थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत उलरा के मजरा चमरपुरवा निवासी अयोध्या ने गांव के पश्चिम स्थित तालाब में सिंघाड़ा डाला था। आज सुबह करीब ग्यारह बजे अयोध्या का 23 वर्षीय पुत्र मोहित, सिंघाड़े की फसल पर दवाई छिड़कने के लिए तालाब में डोंगी छोटी नाव से गया। जैसे ही मोहित की डोंगी थोड़ी गहराई में गई, वह डूबने लगी और मोहित जल में समा गया।
तभी तालाब के किनारे खड़े बच्चों में चिल्लाहट मच गई। इतने में गांव का ही निवासी अरुण 20, पुत्र राजेश उर्फ राजू, मोहित को बचाने के लिए सीधे तालाब में कूद गया। लोगों के अनुसार मोहित ने अरुण का पैर पकड़ लिया, जिससे अरुण भी डूब गया।
घटना की सूचना पर दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। मोहित की शादी हो चुकी थी और उसके दो बच्चे हैं अंकुश 4 व अंकिता 3। उसकी गर्भवती पत्नी मोनू का रो-रोकर बुरा हाल है।
सूचना पाकर पहुंची इलाकाई पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बारे में प्रभारी थानाध्यक्ष ट्रेनी पीपीएस अभिषेक कुमार ने बताया कि शवों का पंचनामा करवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
ये भी पढ़ें: बिहार के ज्योतिषी ने दी थी मुंबई को बम से उड़ाने की धमकी, नोएडा से गिरफ्तार
Amethi : पुलिस बता रही दुर्घटना में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप