
नूरपुर, बिजनौर। युवती से छेड़छाड़ करने व सोशल मीडिया पर फ़ोटो वायरल करने के वांछित आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान कर दिया है।
थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि गत 19 नवम्बर को युवक अंकुर उर्फ टुल्ली यादव निवासी ग्राम बीरबलपुर उर्फ बूढपुर ने उसकी पुत्री के साथ छेडछाड करते हुए गाली-गलौच कर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया। उसकी पुत्री के फोटो के ऊपर अपशब्द लिखकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कर जान से मारने की धमकी दी।पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था।
घटना के बाद से आरोपी युवक फ़रार चल रहा था।थानाध्यक्ष विकास कुमार के निर्देश पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए महिला उपनिरीक्षक वर्षा यादव के नेतृत्व में टीम गठित की गई।बृहस्पतिवार को पुलिस टीम ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने युवक का चालान कर दिया।
यह भी पढ़े : इंडिगो पर संकट! देश भर में साढ़े 500 से ज्यादा उड़ानें रद्द, दिल्ली में 200 फ्लाइट कैंसिल; उठ रहें सवाल












