
सीतापुर। शुक्रवार की सुबह धुंध और कम दृश्यता के कारण सीतापुर में नेशनल हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। खैराबाद थाना क्षेत्र के मछरेहटा चौराहे के पास तेज रफ्तार में आ रहे दो भारी ट्राले आपस में टकरा गए।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, यह दुर्घटना सुबह के समय हुई जब हाईवे पर कोहरा अपनी चरम सीमा पर था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में एक ट्राले का चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।
हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। टक्कर के कारण एक ट्रक से गिट्टी और दूसरे ट्रक से पेपर के बंडल नेशनल हाईवे पर पूरी तरह बिखर गए। इसकी वजह से हाईवे की एक लेन पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया, जिसके चलते वाहनों की लंबी कतार लग गई और कई किलोमीटर तक जाम की स्थिति बन गई।
घटना की सूचना मिलते ही खैराबाद थाना पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने तत्काल यातायात को नियंत्रित करने का प्रयास शुरू किया और क्षतिग्रस्त ट्रकों को हटाने के लिए क्रेन बुलाई गई। पुलिसकर्मी सड़क पर बिखरे गिट्टी और पेपर के बंडलों को हटाने के काम में जुटे हुए हैं ताकि फंसे हुए यातायात को जल्द से जल्द बहाल किया जा सके।
यह दुर्घटना एक बार फिर से इस बात की चेतावनी देती है कि कोहरे और धुंध का मौसम शुरू हो गया है, ऐसे में वाहन चालकों को सुबह और रात के समय सफर करते हुए गति धीमी रखने और फॉग लाइट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने की आवश्यकता है।
यह भी पढ़े : इंडिगो पर संकट! देश भर में साढ़े 500 से ज्यादा उड़ानें रद्द, दिल्ली में 200 फ्लाइट कैंसिल; उठ रहें सवाल












