सीतापुर : पेट्रोल पंप के फर्जी लाइसेंस बनाने वाले दो अन्तरार्जिय अभियुक्त गिरफ्तार

सीतापुर। अगर आप पेट्रोल पंप लेने के लिए बेताब हैं तो सावधान हो जाएं। जिले में ऐसा एक गिरोह घूम रहा है जो कि फर्जी दस्तावेज बनाकर लाइसेंस थमा देते है। ऐसे गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। जिनके पास से वह सभी वस्तुएं बरामद हुई हैं जिनसे फर्जी लाइसेंस बड़ी आसानी से बन जाता है।

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री प्रकाश कुमार के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बिसवां उदय राज सिंह के कुशल नेतृत्व में एसओजी व थाना रेउसा संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 10 जनवरी 2024 को थाना स्थानीय पर 04 जनवरी 24 को वादी शिव कुमार से प्राप्त तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जिसमें नामजद अभियुक्तों धीरज सक्सेना उर्फ रामबाबू पुत्र स्व0 नवीन कुमार सक्सेना तथा उमेश कुमार श्रीवास्तव पुत्र रघुवीर श्रीवास्तव निवासीगण 441/266 हरिनगर कालोनी जल निगम रोड बालागंज लखनऊ को अटल चौक के पास से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 02 अदद मोबाइल फोन, 05 अदद एटीएम कार्ड, एक अदद पेन ड्राइव, 04 अदद मोहर, 02 अदद इंक पैड, 01 अदद इंच टेप (फीता), 02 अदद बैंक चेक, 11 अदद स्टाम्प, अन्य दस्तावेज व 480 रूपये बरामद हुए है।
इनसेट
ऐसे करते हैं धोखाधड़ी का कार्य
अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि 9 जुलाई 2023 को शिव कुमार तथा वीरेन्द्र कुमार पुत्रगण शम्भू दयाल निवासी ग्राम पतरासा थाना रेउसा सीतापुर पैट्रोल पम्प लगवाने के लिये हमलोगों के पास लखनऊ इंडियन आयल ऑफिस आये थे। जिनसे हम लोगों ने पैट्रोल पम्प का लाइसेंस बनवाने को बोलकर 05 लाख रुपये लिये थे तथा बाद में शिवकुमार व वीरेन्द्र को हम लोगो ने फर्जी लाइसेंस व 03 लाख रुपये का फर्जी रसीद दे दिये थे। अभियुक्तगण द्वारा पूर्व में भी आम जनमानस से पैट्रोल पम्प का लाइसेन्स तथा प्रधानमंत्री आवास योजना दिलाने के नाम पर ठगी करने तथा फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोगो से धोखाधड़ी व मोटी रकम वसूल करने की बात स्वीकार किया गया है।

अभियुक्तगण द्वारा एक गिरोह बनाकर ठगी/धोखाधड़ी का कार्य किया जाता है। अभियुक्तगण धीरज व उमेश उपरोक्त का चालान न्यायालय किया गया है। अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए अपराध से अर्जित संपत्ति का पता लगाकर नियमानुसार विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। जनपद में अपराध एवम् अपराधियों के विरुद्ध इसी प्रकार निरंतर प्रभावी कार्यवाही चलती रहेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें