
पिसावां, सीतापुर। बहादुर नगर के समीप एक नाले में दो मृत गौवंश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने घटना की शिकायत खंड विकास अधिकारी से की, जिस पर तत्काल उन्होंने जांच के आदेश दिए गए।
खंड विकास अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश पाल और सचिव ओम प्रकाश को मौके पर भेजा गया। जांच में पाया गया कि मृत गौवंशों पर टैग नहीं लगे थे और नाला, गौशाला से काफी दूरी पर स्थित है। ऐसे में यह मृतक पशु गौशाला से संबंधित नहीं पाए गए।बताते है क्षेत्र के ग्रामीणों ने पहले संदेह जताया कि मृत गौ वंश बहादुर नगर के गौशाला से ला कर फेंक दिये गयै है। टीम की जांच में सामने आया कि मृत गौवंश बेसहारा पशु थे ।
खंड विकास अधिकारी ने बताया कि शवों को दफनाने के लिए गौशाला संचालक चंद्र प्रकाश को निर्देश दिए गए हैं। जिसके बाद देर रात में जेसीबी के माध्यम से गौवंश को दफ़नाया गया ,उन्होंने बताया कि स्वयं भी मौके पर पहुंच कर निरीक्षण करने की बात कही है उन्होंने बताया कि गौ शाला के संचालकों को स्पष्ट निर्देश है कि किसी भी गौशाला में मृत गौवंश पाए जाएं तो उन्हें तत्काल गौशाला के निकट ही दफनाया जाए।
उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी गौशाला में लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : निजामुद्दीन दरगाह हादसा : 50 साल पुरानी दीवार और छत गिरी, 6 लोगों की मौत, 5 घायल; पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा












