
Misrikh, Sitapur : मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत परसौली गांव के पास बीती देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई। दोनों भाई अपनी बहन के घर से वापस अपने गांव लौट रहे थे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र के परसौली गांव के पास हुआ। दोनों भाई अपनी बहन के घर से वापस अपने घर, महोली कोतवाली क्षेत्र के दूलामऊ गांव जा रहे थे।
टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तत्काल एंबुलेंस की सहायता से दोनों घायलों को सीएचसी मिश्रिख पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की पहचान:
मृतक महोली कोतवाली क्षेत्र के दूलामऊ (गड दुलमाउ) गांव के निवासी थे।
जिसमें नरेश पुत्र मैकू (उम्र लगभग 53 वर्ष) तथा हरिनाम पुत्र मैकू (उम्र लगभग 48 वर्ष)
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। इस दुखद घटना से मृतक भाइयों के परिवार में मातम छा गया है।