
महोली, सीतापुर : महोली कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो महिलाओं की तेज रफ्तार कंटेनर की चपेट में आकर मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम बददापुर निवासी रिंकू सिंह अपनी पत्नी अनामिका और बुआ ज्ञान देवी निवासी मोहम्मदी, खीरी को बाइक पर बिठाकर उरदौली जा रहा था। रास्ते में महोली पुल के पास पीछे से तेज गति में आ रहे कंटेनर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में अनामिका और ज्ञान देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रिंकू सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल रिंकू को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल भिजवाया।
वहीं, घटना के बाद फरार हो रहे कंटेनर चालक और परिचालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, तथा कंटेनर को भी कब्जे में ले लिया गया है। मामले की जांच जारी है।
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद : चोरी के शक में युवक को दी भीड़ ने तालिबानी सजा
महराजगंज : स्वच्छ भारत मिशन को लगा ताला, छह महीने से बंद पड़ा सामुदायिक शौचालय