सीतापुर : ई-रिक्शा पलटने से युवक की दर्दनाक मौत, अनियंत्रित होने से हुआ हादसा, परिजनों में मातम का माहौल

  • कोतवाली बिसवां के मोहल्ला महाराजगंज में घटित हुई घटना

बिसवां-सीतापुर। ई-रिक्शा के पलटने से चपेट में आकर युवक की दर्दनाक मौत हो गई। कोतवाली बिसवां क्षेत्र के मोहल्ला महाराजगंज में ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। ई-रिक्शा पर सवार थाना तालगांव क्षेत्र के ग्राम अंगरासी निवासी मोनू पासी पुत्र जमुना ई-रिक्शा के नीचे दब कर गंभीर रूप से घायल हो गए।

आनंद-फानन में राहगीरों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसवां में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के मोनू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कस्बा चौकी प्रभारी आशुतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक मोनू अपने गांव से ई-रिक्शा से सामान लेने के लिए बिसवां आया हुआ था। ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया था इसके नीचे दबकर मोनू की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें – पाकिस्तान की नई साजिश : वैष्णो देवी मंदिर के पास दिखे ड्रोन, कटरा में हाई अलर्ट

https://shorturl.at/pysEX

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

वायुसेना ने कहा – ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है भारतीय सेना की सख्ती से काबू में पाकिस्तान दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन