Sitapur : नैमिषारण्य में दर्दनाक हादसा, स्कूल जा रही छात्रा ट्रेन की चपेट में आने से दोनों पैर कटे

Naimisharanya, Sitapur : थाना क्षेत्र से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहाँ स्कूल जा रही एक छात्रा ट्रेन की चपेट में आ गई। इस हादसे में छात्रा के दोनों पैर कट गए और उसके हाथों में भी गंभीर चोटें आई हैं।

भट्ठापुरवा गाँव निवासी अंबिका प्रसाद की 17 वर्षीय पुत्री सिद्या नैमिषारण्य स्थित एक विद्यालय में पढ़ती है। गुरुवार की सुबह वह पढ़ाई के लिए विद्यालय जा रही थी। नैमिषारण्य स्थित रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय अचानक वह बालामऊ की ओर से आ रही एक ट्रेन की चपेट में आ गई।

ट्रेन से टकराने के कारण उसके दोनों पैर कट गए और वह बुरी तरह से ज़ख्मी हो गई। हादसा होते ही वहाँ अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों और रेलवे कर्मियों ने उसे पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

छात्रा की हालत नाजुक देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने उसे तुरंत जिला चिकित्सालय, सीतापुर भेज दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें