Sitapur : अवैध बालू लदा ट्रैक्टर पलटा, मलबे के नीचे दबकर चालक की मौत; दो साथी गंभीर घायल

Sitapur : रामपुर मथुरा में रात के अंधेरे में चल रहे अवैध खनन के खेल ने एक और जान ले ली। सीतापुर के रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र में देर रात बांसुरा पेट्रोल पंप के पास अवैध बालू से लदी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि ट्रैक्टर के नीचे दबने से चालक गंगाराम 35 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर बालू लेकर रामपुर मथुरा से बांसुरा की ओर जा रहा था, तभी चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और ट्रैक्टर सड़क किनारे पलट गया।

हादसे के वक्त ट्रैक्टर पर सवार दो अन्य युवक, बृजेश कुमार और सुरेंद्र कुमार, भी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को मलबे से बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) रामपुर मथुरा में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका उपचार जारी है।

जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर-ट्रॉली गांव के ही निवासी प्रीतम सिंह की बताई जा रही है, जिस पर रात के समय अवैध रूप से बालू ढोई जा रही थी।

प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडे ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि ये लोग चोरी-छिपे बालू का खनन कर रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। पुलिस ने मृतक गंगाराम के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

यह घटना एक बार फिर क्षेत्र में फल-फूल रहे अवैध खनन और रात के समय सड़कों पर दौड़ते यमदूत बने ट्रैक्टरों पर सवाल खड़ा कर देती है। पुलिस अब ट्रैक्टर मालिक और अवैध खनन नेटवर्क की पड़ताल में जुटी हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें